मलकीत को न्याय दिलाने दुर्ग-भिलाई बंद रहा सफल, आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

भिलाई। सिक्ख युवक मलकीत सिंह 35 वर्ष की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत ने 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। इस बंद का सभी वर्ग के लोगों ने समर्थन करते हुए अपने दुकानों व प्रतिष्ठानों को दोपहर 2 बजे तक बंद रखे। मलकीत के हत्या मामले के 5 आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में हैं। सूत्रों ने बताया कि गदर पिक्चर का डायलॉग मारने पर युवक की हत्या कर दी गई है। मृतक का भाई प्रार्थी विक्रम सिंह पिता कुलवंत सिंह उम्र 36 साल निवासी पूजा बिल्डिंग मटेरियर जोन 02 खुर्सीपार के रिपोर्ट पर थाना खुर्सीपार में आरोपियों के विरुद्ध धारा 302, 294, 506, 323,147, 149, 34 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में तरुण निषाद पिता तिहारू निषाद उम्र 22 साल खुर्सीपार, तसब्बूर खान पिता मोहम्मद अमान खान उम्र 20 साल खुर्सीपार, शुभम लहरे पिता शीतल लहरे उम्र 21 साल पता छावनी, फैसल कुरैशी पिता आबिद कुरैशी उम्र 23 साल खुर्सीपार और एक नाबालिग बालक शामिल है। समाजसेवी व छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुमन शील ने बंद का समर्थन देते हुए घटना में शामिल आरोपियों की फांसी व घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर 5 लाख रुपए का तत्कालिक सहायता राशि पीडित परिवार को प्रदाय किये जाने का निर्देश दुर्ग जिलाधीश को दिया गया है। पीडि़त परिवार को तत्काल  एक स्थाई संविदा नियुक्ति नौकरी दिये जाने का निर्देश दिया गया है। मामले में समस्त आरोपीयो की गिरफ्तारी के निर्देश, जिसके तारतम्य मे 05 आरोपियों की गिरफ्तारी स्थानीय पुलिस ने कर लिया है। अन्य आरोपीयों की स्थिति एवं मामले की संलिप्तता पर विवेचना जारी है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार रात  गौतम नगर निवासी मलकीत सिंह उम्र 35 वर्ष अपने दोस्तों के साथ खुर्सीपार स्थित आईटीआई मैदान में बैठा हुआ था। इस दौरान गदर फिल्म के एक डायलॉग को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष हो गई और मलकीत सिंह को बुरी तरह घायल कर दिया गया। 7 से 8 युवकों ने उसकी पिटाई की, फिर चाकू से वार कर दिया।सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मलकीत को खुर्सीपार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उसने दम तोड़ दिया। मृतक गुरुद्वारा बेबे नानकी जी प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा था। 
खुर्सीपार में मलकीत सिंह की नृशंस हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत द्वारा बुलाए गए दुर्ग-भिलाई बंद को भारतीय जनता पार्टी दुर्ग जिला संगठन ने अपना समर्थन दिया। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार मोबाइल पर गदर-2 मूवी देख रहे  मलकीत सिंह को किसी सीन पर अपना रिएक्शन देने पर नृशन्स हत्या की है, यह एक घोर निंदनीय घटना है। इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। इस घटना के पीछे नशाखोरी और असहिष्णुता एक अहम पहलू है। जब सरकार के गृह मंत्री के जिले में ही नशाखोरी और अपराध चरमसीमा पर है, तो पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत क्या होगी, यह समझा जा सकता है।