VIDEO: प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्यारा गिरफ्तार, तलवार से हमला कर काट दिया था गला

फरार आरोपियों को पकड़ने वाले को 50 हजार और एनकाउंटर करने पर एक लाख का ईनाम

आरोपी कुलदीप साहू

सूरजपुर। प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी कु​लदीप साहू को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। कुलदीप साहू की गिरफ्तारी की पुष्टि बलरामपुर SP ने की है। जिसके बाद पुलिस आज आरोपी कु​लदीप साहू को कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में और भी लोगों के शामिल होने की आंशका है। जानकारी के अनुसार, करीब 5 आरोपी होने की आशंका है। पुलिस ने इन सभी आरोपी की तलाशी कर रही है। जल्दी ही इन लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

आपको बता दें कि सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी हत्या के बाद पूरे शहर में बवाल मचा हुआ है। इस हत्याकांड से पूरे शहर के लोगों में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने आरोपी कु​लदीप साहू के घर को आग के हवाले कर दिया है। हत्या के बाद आरोपी कुलदीप साहू फरार हो गया था। बता दें कि पुलिस ने फरार आरोपी को पकड़ने वालों के लिए ईनाम का ऐलान किया था। फरार आरोपी को पकड़ने वाले को 50 हजार रुपए दिया जाएगा। वहीं एनकाउंटर करने पर एक लाख का ईनाम रखा है। संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने इसकी घोषणा की थी। 

इसे भी पढ़े

तलवार से वार कर प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या

https://www.azadhindtimes.com/Azadhindtimes-14454

???? आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये ???? ????

https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM