अवैध शराब बेचने अधेड़ गिरफ्तार, 98 पौवा देशी मसाला सहित 13 हजार नगदी जब्त
धमधा। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना धमधा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अधेड़ को अवैध शराब बेचते पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 98 पौवा देशी मसाला सहित 13 हजार रुपए नगदी जब्त किया गया है। धमधा थाना पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक अंबर ठाकुर के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना कुम्हारी की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। एसीसीयू की टीम को विशेेष सूत्रों से पता चला की ग्राम दारगांव में एक व्यक्ति पत्थर खदान पार में अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर टीम द्वारा ग्राम दारगांव में घेराबंदी कर अमरचंद राय पिता स्व.सुंदरलाल राय उम्र 53 वर्ष निवासी दारगांव धमधा को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 98 पौवा देशी मदिरा मसाला व नगदी रकम 2220 रूपये जुमला कीमती 13000 रूपये बरामद किया गया।
इस कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्षक सगीर खान, रोमन सोनवानी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, मेघराज चेलक, अजय ढि़मर, अष्विनी यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।