स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत, छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी
रायपुर। स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे अस्पतालों में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के सभी अस्पतालों के डीन, CMHO और सर्जनों को बचाव और रोकथाम के लिए निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियातन अस्पतालों में दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है।
कोरिया जिले के पंडोपारा निवासी महिला की स्वाइन फ्लू से मौत के बाद उसका पति भी पॉजिटिव मिला है। हालांकि उसके दोनों बच्चों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पतालों में स्वाइन फ्लू (Seasonal Influenza 'A' H1N1) की दवाइयों और उपकरणों जैसे ओसेल्टामिविर Oseltamivir 30 mg, Oseltamivir 45 mg, Oseltamivir 75 mg, Oseltamivir syrup 12mg/ml, VTM, PPE Kit and N-95 Mask पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए गए हैं।