मारपीट कर विडियो वायरल करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
भिलाई। मारपीट कर विडियो बनाकर वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों को भिलाई 3 पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला।
प्रार्थी युवराज ठाकुर पिता भरत ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी उमदा द्वारा थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी शुभम नंदी, आयुष तिवारी, लक्की ठाकुर प्रार्थी से पैसा लिया था।
जिसे मांगने के लिए शुभम नंदी के एमपीईबी कालोनी भिलाई 03 के खण्डहर क्वाटर में जाने पर शुभम नंदी, आयुष तिवारी, लक्की ठाकुर तीनों के द्वारा प्रार्थी को कमरे में बंद कर हम लोगो से पैसा मांगने के लिए आये हो। तुम पुलिस में हमारे खिलाफ मुखबीरी करते हो जेल भिजवाये थें। हमारा 10 हजार रूपये खर्च हुआ है उसे दो नहीं तो तुमको जान से मार डालेंगे कहकर तलवार दिखाकर डराते हुए दोनो हाथों को गमछा से बांधकर हाथ मुक्का व बेल्ट से मारपीट कर विडियो बनाने व उक्त विडियो को वायरल किये जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
दौरान विवेचना मारपीट कर विडियो वायरल करने वाले अरोपी शुभम नंदी, लक्की ठाकुर का पतासाजी कर आज दिनांक 01.06. 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई, खुर्सीपार, नेवई, सुपेला में चोरी व अन्य मामलों के कई प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. शुभम नंदी पिता स्व. सुव्रत नंदी उम्र 28 वर्ष निवासी शारदा पारा कबीर कुटीर के पास केम्प 02, भिलाई जिला दुर्ग
2. लावेश ठाकुर उर्फ लक्की पिता मंगल ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी आजाद चौक पुलिस पेट्रोल पम्प के पीछे भिलाई 03 जिला दुर्ग