जीपी सिंह के पिता, मां और पत्नी को भी ACB ने बनाया आरोपी
रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को रायपुर की अदालत में निलंबित ADG जीपी सिंह के खिलाफ चालान पेश कर दिया। इस आरोप-पत्र में जीपी सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, मां और पिता को भी आरोपी बनाए जाने की खबर है। आईपीएस अफसर जीपी सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर मां सुरिन्दर, और पिता परमजीत सिंह को आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी बनाया गया है। चार्ज शीट में इनके नामों का जिक्र बतौर आरोपी किया गया है। हालांकि कुछ दिन पहले कोर्ट में पेशी के दौरान अदालत के कैंपस में ही जीपी सिंह ने कहा था कि जिस संपत्ति को मेरे पिता और परिवार की संपत्ति बताया जा रहा है वह हमारी संपत्ति नहीं है। FIR गलत तरीके से लिखी गई है। लगातार बचाव पक्ष के वकील भी अदालत में यही दावा करते रहे हैं कि यह पूरी तरह से अफसर को फंसाने की साजिश है। फिलहाल मंगलवार को चार्जशीट पेश हो जाने के बाद अदालत ने परिवार के लोगों को पेश होने का फिलहाल कोई नोटिस जारी नहीं किया है। जल्द ही इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख तय हो सकती है।