ऑपरेटर की लापरवाही से बिजली खम्भे में चढ़े कर्मचारी की मौत
सिंघोडा। सिंघोडा थाना अंतर्गत फारेस्ट रेस्ट हाउस के सामने ऑपरेटर की लापरवाही से बिजली खम्भे में चढ़े कर्मचारी की मौत, जिसपर मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भैरव सिंह सिंदार पिता मधुसुदन सिदार उम्र 23 साल निवासी ग्राम रूढा थाना सिंघोडा जिला महासमुंद का मर्ग जांच किया। मर्ग जांच पर पाया गया कि घटना 11 जुलाई को शाम को मृतक भैरव सिंह सिदार मेन्टेनेस कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी के द्वारा सब स्टेशन सिंघोडा से चिवराखुंटा फिटर की ओर ताराचंद के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे जो घटना समय में फारेस्ट रेस्ट हाऊस के सामने सिंघोडा चिवराखुंटा फिटर बिजली पोल में जंफर जोडने के लिए भैरव सिंह द्वारा विद्युत ऑपरेटर निलमणी सिदार से परमीट लेकर विद्युत लाईन बंद करने का सुचना देने के बाद कुछ समय बाद भैरव सिंह जंफर जोडने के लिए विद्युत पोल के ऊपर चढा किन्तु आपरेटर निलमणी के द्वारा विद्युत लाईन को लापरवाही एवं उपेच्छा करने के कारण बंद नही किया गया जिससे भैरव सिंह को करंट लगा एवं वह जमीन पर गिर गया वाहन 112 एवं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी भैरव सिंह को सरकारी अस्पताल सरायपाली ले गये जहां पर डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया. मृतक के मृत्यु की सुचना पर थाना सरायपाली में बिना नंबरी मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कर डक्टर से पीएम कराया गया एवं पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया.थाना सिंघोडा को उक्त बिना नंबर मर्ग डायरी प्राप्त होने पर नंबरी मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक के पीएम रिपोर्ट का अवलोकन किया डक्टर के द्वारा मृतक के मृत्यु का कारण लेख किया गया है मर्ग जांच के दौरान मौका गवाह से पुछताछ कर कथन लिया गया एवं मौका गवाह के उपस्थिती में घटनास्थल का मुआयना किया कि मर्ग जांच पर आरोपी निलमणी सिदार के विरूद्ध धारा 304ए भादवि. का अपराध पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।