CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी है फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां

CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी है फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां

रायपुर। रायपुर के CSPDCL ट्रांसफॉर्मर गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई है। दूर-दूर तक आसमान में धुएं का गुबार दिख रहा है। पुलिस ने 3 किलोमीटर के दायरे को खाली कराते हुए रास्ता ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा आसपास के घरों को भी खाली कराया जा रहा है।

मौके पर ट्रांसफॉर्मर पटाखे की तरह फट रहे हैं। ये ट्रांसफॉर्मर गोदाम गुढ़ियारी थाना के कोटा इलाके में है। आग करीब 3 घंटे से लगी है और लगातार बढ़ती ही जा रही है।

गोदाम के चारों तरफ बस्तियों में फायर ब्रिगेड गाड़ियों की तैनाती की गई है। 6-7 किलोमीटर से चारों तरफ से पानी गोदाम में पानी फेंका जा रहा है। अब तक 40 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से करीब 3 लाख 20 हजार लीटर पानी फेंका जा चुका है।

एयरपोर्ट से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई रायपुर एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड (मेड इन ऑस्ट्रेलिया) को बुलाया गया है। ये आधुनिक गाड़ी है जिसकी कीमत 5 करोड रुपए है। पानी की क्षमता और बौछार करने की दूरी दूसरी फायर ब्रिगेड से ज्यादा है। इसके अलावा भिलाई स्टील प्लांट की भी फायर टीम मौके पर पहुंची है। रायपुर के कई निजी उद्योगों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया है।