एक्सिस बैंक के कैशियर ने किया आबकारी विभाग के 1.27 लाख का गबन

बैंक मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

एक्सिस बैंक के कैशियर ने किया आबकारी विभाग के 1.27 लाख का गबन

  बिलासपुर। एक्सिस बैंक के व्यापार विहार शाखा के कैशियर ने अपने साथियों के साथ मिलकर आबकारी विभाग के 1 करोड़ 27 लाख रुपए का गबन कर लिया। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन की शिकायत पर बैंक मैनेजर ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में बैंक कैशियर व उसके साथियों के खिलाफ धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468 के तहत अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार व्यापार विहार गुरुकृपा टावर स्थित एक्सिस बैंक के दुजर्ती मुखर्जी पिता स्व. एसबी मुखर्जी (42) शाखा प्रबंधक है। उन्होंने सिविल लाइन थाने में बैंक की ओर से लिखित में आवेदन दिया है। इसके बताया है कि उनके बैंक में छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड (सीएसएमसीएल) का चालू खाता खाता है। 23 दिसंबर को कार्पोरेशन के चार्टड एकाउंटेंट ने बैंक में 1.27 करोड़ रुपए जमा नहीं होने की शिकायत की। यह रकम 3 दिसंबर 2022 से 5 दिसंबर 2022 के बीच में जमा कराई गई थी। इनकी बाकायदा पावती भी दी गई है। बैंक में आबकारी विभाग अपनी नगद रकम बाहरी एजेंसी के टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेंट से जमा कराती है। 46 पावतियों की जांच करने पर पता चला कि व्यापार विहार शाखा में रकम खाते में जमा नहीं की गई है न ही बैंक के पास 46 प्रविष्टियों की बैंक काउंटर कॉपी है। बैंक में नकद जमा कैशियर राकेश प्रसाद करता है। बैंक ने उससे इस संबंध में पूछताछ की तो उसने गड़बड़ी करना स्वीकार किया।

कैशियर ने एजेंसी के साथ मिलकर की गड़बड़ी
आरोपी कैशियर राकेश प्रसाद ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसने टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेंट एजेंसी के कर्मचारियों को पावती बिना रकम लिए प्रदान की है। राकेश प्रसाद ने बताया कि इसके एवज में उसे कमीशन मिलता था। इस गड़बड़ी में बैंक कैशियर के साथ साथ टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेंट एजेंसी के कमर्चारी व शाखा के कैश सोर्टर भी शामिल है।