हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा गंजपारा
जीवन दायनी शिवनाथ नदी से कांवड़ लेकर आए हजारों कांवड़ियों का जन समर्पण सेवा सँस्था ने किया स्वागत
दुर्ग। जीवन दायनी शिवनाथ नदी दुर्ग से अर्धनारेश्वर शिवशक्ति धाम, ग्राम नागपुरा तक बम कांवरिया संघ ढीमर पारा दुर्ग द्वारा दुर्ग की सबसे बड़ी जिसमें 2 हजार से ज्यादा कावड़िया कावड़ लेकर चले, आज सावन माह के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जयकारे लगाकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कावंड़ यात्रा से पैदल चलकर सत्तीचौरा पहुँचे कांवड़ियों का स्वागत जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा किया गया।
संस्था के आशीष मेश्राम ने बताया कि दुर्ग में सोमवार को हजारों की संख्या में बम कावरिया संघ ढीमर पारा दुर्ग द्वारा जीवन दायनी शिवनाथ नदी, दुर्ग से कांवड़ लेकर आए कांवडिय़ों का सत्तीचौरा में जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा स्वागत किया गया, पैदल चल रहे कांवड़ियों के सत्तीचौरा में पहुंचते ही धर्मप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जहां लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा गंजपारा गूंज उठा।
सत्तीचौरा में कावडिय़ों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, एवं सभी कावडिय़ों को बिस्किट एवं जल का वितरण किया गया।2 हजार से अधिक कावड़ियों के द्वारा जीवन दायनी शिवनाथ नदी, दुर्ग से कावड़ के द्वारा लाए जल से अर्धनारेश्वर शिवशक्ति धाम, ग्राम नागपुरा में जलाभिषेक किया गया एवं सभी धर्मप्रेमियों के लिए प्रसादी वितरण भंडारा का आयोजन किया गया।
बम कावरिया संघ, दुर्ग द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा में विशेष रूप से देखने को मिला कि कांवड़ियों द्वारा जल के साथ साथ देश के अमृत उत्सव का संदेश देते हुए तिरंगा झंडा रखा गया था, जो आकर्षण का केंद्र रहा, यात्रा में हजारों कावड़िया शामिल हुए।
कावडिय़ों के स्वागत में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी राजेश शर्मा अधिवक्ता गोपाल शर्मा प्रकाश सिन्हा राजेश शर्मा मनोज गुप्ता मनीष सेन दिनेश पुरोहित ललित शर्मा आशीष मेश्राम ईशान शर्मा प्रकाश कश्यप सुजल शर्मा सोनल सेन किरण सेन आभा शर्मा चंचल शर्मा सुमन शर्मा रवि राजपूत दीपक ढीमर दुर्गेश यादव बिरजू यादव आशीष गुप्ता गणेश सिन्हा एवं सैकड़ों गंजपारा वासी उपस्थित थे।