मारपीट के कारण हुई थी मानसिक रोगी की मौत, एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने एक मानसिक रोगी के साथ डंडा, लोहे का पंच व बेल्ट से मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया था। उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दी। आरोपी के खिलाफ धारा 296,118(1),351(3), 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
थाना प्रभारी राहुल बसंल ( प्रशिक्षु भापुसे) के अनुसार प्रार्थी शकील अहमद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई जमील अहमद जो कि दीमागी रूप से कमजोर था को दिनांक 07.04.2025 को शाम करीबन 05.30 बजे बीआरपी चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे खड़े होकर बड़बड़ा रहा था। इस दौरान गुलशन, दुष्यंत, राजू साहू उर्फ करियां राजू एवं अपचारी बालक ने हमें गाली देते हो कहकर सभी ने मां बहन की अश्लील गाली देते हुए मुक्का, डंडा, बेल्ट व पंच से मारपीट किये। इससे सिर, नाक,सीने व शरीर में विभिन्न जगह गंभीर चोटें आई है। जिस पर 296, 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। आहत जमील अहमद का उपचार दौरान डी के अस्पताल रायपुर में मृत्यु हो जाने से प्रकरण में धारा 103(1) बीएनएस जोड़ी गई।