बड़ी खबर, दुर्ग जिले में इस निर्दलीय पार्षद के पोस्टर पर नाराज लोगों ने पोता गोबर
BJP पार्षद प्रत्याशी सतीश चंद्राकर
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें नाराज लोगों द्वारा निर्दलीय पार्षद के करीब 9 चुनावी पोस्टर पर गोबर पोत दिया गया।
जानकारी के अनुसार उतई के वार्ड 5 से निर्दलीय पार्षद सतीश पारख चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इसी वार्ड में BJP से सतीश कुमार चंद्राकर चुनावी मैदान में है। निर्दलीय पार्षद सतीश पारख का चुनावी चिन्ह अलमारी है। सतीश पारख को सुबह पता चला कि कुछ लोगों द्वारा वार्ड में लगे उनके चुनावी पोस्टर पर गोबर पोत दिया गया है।
पहले ये अफवाह फैली थी कि बीजेपी प्रत्याशी सतीश चंद्राकर द्वारा पोस्टर पर गोबर पोता गया है, लेकिन CCTV से पता चला कि सतीश पारख से लेनदेन को नाराज लोगों ने पोस्टर पर गोबर पोता है। वहीं निर्दलीय पार्षद सतीश पारख ने बताया कि लेनदेन को लेकर उनका किसी से कोई विवाद नहीं है।