करोड़ों की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इदरीश अहमद बिलासपुर में पकड़ा गया, सुपेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चिटफंड कंपनी अर्थतत्व के्रडिट सोसायटी एवं संस्कारधानी इंफ्रा हाउसिंग लिमिटेड के डायरेक्टर पर सुपेला पुलिस का शिकंजा

करोड़ों की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इदरीश अहमद बिलासपुर में पकड़ा गया, सुपेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता

भिलाई। ज्यादा ब्याज का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले अर्थतत्व के्रडिट सोसायटी एवं संस्कारधानी इंफ्रा हाउसिंग लिमिटेड के डायरेक्टर इदरीश अहमद पिता पिता नवाब अहमद उम्र 44 साल निवासी दुर्गा पान भंडार के सामने आजाद चौक भिलाई-3 को सुपेला पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे अरसे से फरार चल रहे थे। आरोपी के विरूद्ध थाना सुपेला, थाना नेवई व अन्य थानो में भी चिटफंड के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी के खिलाफ धारा 120 बी, 420, 409, 34 सहित चिटफंड अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार दो बड़े चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है। अर्थतत्व के्रडिट सोसायटी के डायरेक्टर इदरीश अहमद द्वारा आम लोगों को लुभावने आफर देकर जमा रकम का अल्प अवधि में ज्यादा ब्याज दिलाने का भरोसा दिलाकर रकम जमा कराया गया था। समयावधि पूर्ण होने पर ग्राहकों द्वारा अपनी रकम आहरण करने कंपनी में जाने पर कंपनी के डायरेक्टर द्वारा रकम वापस न कर अमानत में ख्यानत करने पर प्रार्थिया श्रीमती समृद्धि जैन की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धारा 409 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। अर्थतत्व के्रडिट सोसायटी एवं संस्कारधानी इन्फ्रा हाउसिंग लिमिटेड का डायरेक्टर इदरीश अहमद रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होते ही अपना निवास छोड़कर फरार हो गया था। लगातार पता तलाश किया जा रहा था किन्तु आरोपी का कोई पता नहीं चल रहा था। इसी दौरान जानकारी मिली की आरोपी बिलासपुर में रह रहा है। जानकारी मिलते ही सादी वर्दी में पुलिस तैनात किया गया था आरोपी पर सतत् निगाह रखे हुए थे। जब पूर्ण जानकारी होने पर की आरोपी इदरीश अहमद ही है तब सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर बिलासपुर रवाना किया। आरोपी को घेराबंदी कर बिलासपुर में बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। आज 7 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी से पुछने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। प्रकरण में चिटफंड की धारा छ0ग0 के निष्पेक्षको के संरक्षण अधि0 2005 की धारा 10 जोड़ी गई। सुपेला पुलिस की इस कार्यवाही से निवेशको द्वारा जमा किये रकम वापस मिलने की सम्भावनाएं बढ़ी है।  इस कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी सुपेला, उप निरी. लखेश गंगेश, प्र.आर. पंकज चौबे, आरक्षक विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।