भरतनाट्यम और कथक की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
नृत्यधाम कला समिति द्वारा देश राग का अंतर राष्ट्रीय आयोजन
भिलाई। नृत्यधाम कला समिति द्वारा देश राग ओपन राष्ट्रीय नृत्य, संगीत सहित ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 21 अक्टूबर तक किया गया है। इसमें शामिल होने देश के विभिन्न हिस्सों से प्रस्तुति देने बच्चे अपने परिजनों के साथ भिलाई पहुंचे हुए है। प्रस्तुति देने बांग्लादेश और नेपाल से भी बच्चे पहुंचे है।
नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने बताया कि बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने ये प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में शामिल होने देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 2 हजार प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। बच्चों की अधिक संख्या को देखते हुए एसएनजी विद्या भवन सेक्टर 4 भिलाई और सुराना कॉलेज दुर्ग में यह आयोजन किया गया है। प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से बच्चों की प्रस्तुति प्रारंभ होती है जो रात करीब 10 बजे तक चलती है। जज के रूप में जॉनसन, चैतन्य बोरकर, युवराज और रजनी मेनन विजेता बच्चों का चयन कर रही है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को रोज मोमेंटों और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जा रहा है। अब तक 1300 प्रतिभागियों को सम्मानत किया जा चुका है। नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय ने कहा कि कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, कथक, मोहिनी अट्टम की प्रस्तुति प्रतिभागियों द्वारा दी जा रही। इसकी दर्शकों ने काफी सराहना की। नौ दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर से आए करीब दो जहार कलाकार प्रस्तुति देंगे। कला प्रेमियों को कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, कथक, मोहिनी अट्टम की अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनमें कई कई प्रतिभागी ऐसे भी हैं जो पहले कभी नृत्य गुरु डॉ. राखी रॉय के शिष्य थे, आज गुरु बनकर दूसरे बच्चों को भी प्रतियोगिता में शामिल होने अपने साथ लेकर आई है। कलाकारों ने भरतनाट्यम नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दे दर्शकों से तालियां बटोरी।
अंतर राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति का मिलेगा मौका
डॉ. राखी रॉय ने कहा कि विजेताओं को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान कराया जाएगा। इससे भारत के बाहर अपनी कलात्मक छवि को मजबूत करने का एक उत्कृष्ट अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता की भावना और मान्यता की भावना कलाकार को कला और संगीत के चुने हुए क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती है। विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक और योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा, भले ही वे एकल और समूह में भाग ले रहे हों। डॉ. रॉय ने प्रतिभागियों से उच्च लक्ष्य निर्धारित की बात कही। उन्हेंने बच्चों और उनके परिजनों से कहा कि आत्मविश्वास और आत्म नेतृत्व विकसित करें जो बाद में कलाकार को ईमानदारी, संवेदनशीलता, उनकी कला प्रतिभा के प्रति जागरूकता के मॉडल में बदल देगा और उन्हें समृद्ध समृद्ध जीवन की भावना प्रदान करेगा। बता दें कि नृत्यधाम कला समिति का यह 18 वां आयोजन है। भारत के साथ विदेशों में कई आयोजन पूर्व में हो चुके हैं।
???? आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये ???? ????
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM