प्रतिमा विसर्जन के दौरान नशे में हुड़दंग करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई
डीजे में अश्लील गाना बजाने पर संचालक पर हो कार्रवाई
बजरंग दल ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग
भिलाई। अक्सर देखा जाता है कि कोई भी धार्मिक आयोजन व प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार के साथ हुड़दंग करते नजर आते हैं। वही डीजे संचालक द्वारा भी भक्ति गीतों को न बजाते हुए अश्लील गानों को बजाया जाता है। इन सभी पर रोक लगाने व धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए बजंगदल ने पुलिस अधीक्षक दुर्ग के नाम ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्ग विभाग संयोजक रवि निगम एवं मातृशक्ति ज्योतिष शर्मा ने क्राइम डॉन को बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा दुर्ग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए गणेश चतुर्थी एवं नवरात्रि के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था, सुरक्षा सुनिश्चित कराने एवं भगवान की मूर्ति के आगमन व विसर्जन के दौरान नशीले पदार्थों के सेवन, अभद्रता, फुहड़ता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। गणेश चतुर्थी नवरात्रि का पर्व देश में पूर्ण उत्साह, हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। नदियों व घाटों में विसर्जन के दौरान कई लोग शराब के नशे में अभद्रता के साथ फुहड़ता करने में नजर आते हैं। इससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती है।
नहीं बदले भगवान का स्वरूप
कई बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए भगवान की प्रतिमाओं को कार्टून , डॉक्टर, क्रिकेटर, एक्टर, वैज्ञानिक आदि का रूप दे दिया जाता है जो हिन्दू धर्म के खिलाफ है। भगवान को उनके उन्हें के स्वरूप में रहने दें। रवि निगम द्वारा हिंदू समाज से अपील की गई है, की सभी बड़े बुजुर्ग अपनी जिम्मेदारी समझे बच्चों को अश्लील फूहड़ गाने बजाने से रोके, पितृपक्ष के पूर्व विसर्जन करें, विसर्जन के दौरान शराब पीकर ना जाएं, एवं किसी भी डीजे, साउंड सिस्टम में अश्लील गाने बज रहे हो तो उसे बंद कराएं। अगर वह बंद नहीं करता है तो तत्काल वीडियो बनाकर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पुलिस प्रशासन में शिकायत करें।