छोटे भाई का नाबालिग लड़की से था प्रेम प्रसंग; लड़की के पीछे करता था खर्च, इसलिए बड़े भाई ने प्रेमिका, उसकी मां और भाई को मार डाला 

तीन लोगों की मिली थी नर कंकाल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

छोटे भाई का नाबालिग लड़की से था प्रेम प्रसंग; लड़की के पीछे करता था खर्च, इसलिए बड़े भाई ने प्रेमिका, उसकी मां और भाई को मार डाला 

बलरामपुर। तीन मानव कंकाल के मामले में पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी नामक युवक को झारखंड से गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ में मुख्तार अंसारी ने हत्या की बात कबूल कर ली है।

 मुख्य आरोपी मुख्तार अंसारी ने पुलिस को बताया कि मृतक नाबालिग लड़की का प्रेम संबंध उसके छोटे भाई आरिफ अंसारी से था। आरोपी ने बताया कि छोटा भाई आरिफ अंसारी घर में पैसे नहीं भेजता था और पूरे पैसे लड़की पर ही खर्च करता था। इस बात से परिजन काफी नाराज रहते थे। इसी का बदला लेने उसने भाई की प्रेमिका और उसकी मां व छोटे बेटे को अपने साथ दहेजवार गांव लाया। यहां पर कुल्हाड़ी मारकर तीनों की हत्या कर उनके शव को पानी से भरे खेत में फेंक दिया था। शव पानी में पड़े पड़े सड़ गल चुका था। पुलिस ने इस मामले में कुछ और संदेहियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि बलरामपुर के दहेजवार गांव में तीन नरकंकाल मिलने की खबर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने नरकंकाल मिलने के बाद लापता इंसानों की रिपोर्ट खंगाली। जिसमें कुसमी निवासी 35 साल की महिला कौशिल्या ठाकुर, उसकी 17 साल की बेटी मुक्तावती और 5 साल का बेटा मिंटू ठाकुर 27 सितंबर से लापता होने का खुलासा हुआ। तीनों बाजार जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।

जब महिला घर वापस नहीं लौटी तो पति ने कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद बलरामपुर जिले के कुसमी से लापता लोगों की पुलिस और परिजन तलाश कर रहे थे। 15 नवंबर को जब दहेजगांव में तीन नरकंकाल मिले तो मौके पर कौशिल्या के पति सूरज को बुलाया गया। सूरज के साथ परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। मौके पर सूरज ने पहुंचकर आसपास बिखरे कपड़ों के आधार पर बताया कि ये तीनों ही नरकंकाल उसी की पत्नी और बच्चों के हैं।