शराबी ने लेडी डॉक्टर और उसके घरवालों से की मारपीट, सन्नी सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज
भिलाई। शराब पीकर लेडी डॉक्टर और उसके माता-पिता के साथ मारपीट करने वाले सेक्टर 2, सड़क 13 निवासी मन्नीदर सिंह उर्फ सन्नी सिंग पिता नादीर सिंह के खिलाफ भट्टी थाना पुलिस ने धारा 294, 323, 452, 506 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 2 निवासी प्रार्थिया डॉक्टर तरूणा पिता छबिलाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वे पावर हाउस के एक प्राइवेट क्लीनिक में डेंटल डांक्टर का काम करती है। पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति मन्निदर उर्फ सन्नी सिंग हमेशा अपने घर में शराब पीकर गाली गलौच करते रहता है। दिनांक 09/08/2023 को भी शराब पीकर अपने घर में गाली गलौच कर रहा था । उसी समय मैं बोरिया मार्केट जाने के लिए तरूणा अपने पिता छबिलाल रावटे के साथ निकली थी तभी पड़ोस में रहने वाले मन्नदीर उर्फ सन्नी सिंग को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए तरूणा और उसके पिताजी को हाथ मुक्का से मारपीट किया। वे लोग बचने के लिए अपने घर के अंदर घुसे तो दरवाजा को धक्का मारते हुए मन्नीदर घर के अंदर घुस गया। बीचबचाव करने मां जयंती रावटे सामनें आयी तो जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थियां और पिता से को मारपीट किया।मन्नीदर अपने घर जाकर चाकू लेकर आया और लहराते हुए धमकी दे रहा था । मारपीट से प्रार्थियां के दोनो हाथ भुजा, कंधा, पीठ मे दर्द है तथा पिता के दोनो हाथो के कलाई, कोहनी के पास चोट आया है।