रेलवे पटरी किनारे मिला अज्ञात युवक का शव
रायगढ़। आज दिनांक 29 जुलाई को कोतरारोड़ थाना अंतर्गत ग्राम कलमी के कोया नगर के रेल्वे ट्रैक के पास खम्बा नंबर 588/23 एवं 588/21 के बीच ट्रैक से कुछ दूर एक अज्ञात पुरुष का शव उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास की सूचना ग्राम कलमी के कोटवार के द्वारा के गई, जिस पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मौके पर जाकर शव की जांच की गई। शव की बारीकी से जांच करने पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले। आसपास पूछताछ करने पर लाश की शिनाख्त भी नहीं हो सकी है। कोतरारोड़ पुलिस द्वारा घटना में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति के मौत के कारण का पता चल पाएगा। मृतक के वारिसानों की पतासाजी के लिए कोतरारोड पुलिस ने आसपास के गांव में मुनादी कराकर मृतक के फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया है।