भिलाई के जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन आज,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी करेंगे सम्बोधित, जाम से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग

अपील:-21 सितंबर को आम नागरिक सेंट्रल एवेन्यू मार्ग का प्रयोग करने वाले जाम से बचने के लिये गैरज एवम फॉरेस्ट एवेन्यु मार्ग का प्रयोग करे

भिलाई के जयंती स्टेडियम में महिला समृद्धि सम्मेलन आज,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी करेंगे सम्बोधित, जाम से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग

 दुर्ग। जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम में 21 सितम्बर को महिला समृद्धि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रियंका गांधी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री कु. शैलजा होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव करेंगे। महिला समृद्धि सम्मेलन दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 309.56 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस मौके पर हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री वितरण के साथ ही विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

 महिला समृद्धि सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन एवं विधायक श्री अरूण वोरा, विधायक देवेन्द्र यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग पुष्पा भुनेश्वर यादव, महापौर भिलाई नगर निगम नीरज पाल, महापौर नगर निगम दुर्ग धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम भिलाई-चरोदा निर्मल कोसरे, महापौर नगर निगम रिसाली श्रीमती शशि सिन्हा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

जाम से बचने इन मार्गों का करें प्रयोग

 दिनांक 21.09.2023 को राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के जयंती स्टेडियम भिलाई आगमन पर यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा निम्नानुसार पार्किग प्लान तैयार किया गया है, जिसमें अलग-अलग दिशाओं से आने वाले आम जनता के वाहनों के लिए रूट चार्ट निम्नानुसार है:-

  रूट चार्ट /वाहन पार्किग:

01- कवर्धा, बेमेतरा, धमधा की ओर से आने वाले वाहन चालक धमधा नाका-ग्रीन चौक-राजेन्द्र प्रसाद चौक-मालवीय नगर चौक-वाय शेप ओवर ब्रिज-32 बंगला-सेक्टर 09 चौक-सेक्टर 08 चौक होते हुए बीएसपी स्कूल मैदान सेक्टर 07 में बस पार्किंग एवं दशहरा मैदान सेक्टर 07 में कार पार्किंग करेंगें।

02- राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक पुलगांव चौक-बोरसी चौक-जेल तिराहा-ठगडा बांध ओवर ब्रिज-एमडी चौक होते हुए पंथी चौक के बाजू मैदान सेक्टर 10 ग्राउण्ड में बस एवं रूआबांधा सप्ताहिक मार्केट के सामने कार पार्किंग करेंगें।

03- रायपुर, अहिवारा, कुम्हारी, भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन चालक पॉवर हाऊस-मुर्गा चौक-बीएसएनल चौक-पाण्डेय चौक होते हुए सेक्टर 02 भिलाई विद्यालय ग्राउण्ड में एवं सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड में बस तथा सिविक सेंटर मार्केट पार्किंग स्थल में कार पार्क करेंगे। 

04. धमतरी, अभनपुर, पाटन, उतई की ओर से आने वाले बस चालक रिसाली दशहरा मैदान एवं कार चालक डी.पी.एस. स्कूल के सामने पार्किंग करेंगे।
 
05. नेहरू नगर की ओर से आने वाले वाहन चालक सेक्टर 07 मार्केट के सामने एवं पानी टंकी मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे।  

06. व्हीव्हीआईपी पास वाहन चालक बेरोजगार तिराहा(परिवार चौक) से बैक परिसर पार्किग में वाहन खडा करेगें।

07. व्हीआईपी पास एवं मीडिया वाहन चालक जंयती स्टेडियम कटिंग फारेस्ट एवेन्यू मार्ग से स्टेडियम के पीछे वाहन पार्क करेगें। 

 *नोट* :- *कल दिनांक 21.09.2023 को उक्त कार्यक्रम में लाखो व्यक्तियों की आने की संभावना को देखते हुए निम्न मार्गो पर भारी वाहनो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगाः-*

????खुर्सीपार-पावर हाउस से सेक्टर की ओर 
????उतई से मरोदा सेक्टर की ओर
????पुलगांव चौक से बोरसी, जेल तिराहा की ओर
????पुलगांव चौक से दुर्ग शहर की ओर
????धमधा नाका से व्हाय सेप ओरव ब्रिज की ओर
????नेहरू नगर से सेक्टर की ओर