मकान को अपने कब्जे में लेने मां की हत्या, कलयुगी बेटा और बहू गिरफ्तार

मकान को अपने कब्जे में लेने मां की हत्या, कलयुगी बेटा और बहू गिरफ्तार

दुर्ग। घर को अपने नाम करने कलयुगी बेटा और बहू ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी बेटा और बहू को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिनांक 03-09-2023 के शाम करीबन 8.30- 9 बजे की गई हत्या जिसे षडयंत्र कर सुबह सामान्य मृत्यु दिखाने कोशिश की गई थी। 

मोहन नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीएसपी दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा ने बताया कि दिनांक 04/09/2023 को सूचनाकर्ता बलीराम वर्मा की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में मर्ग क्रमांक 79/2023 धारा 174 जा०फी० के मृतिका रूखमणी चन्द्राकर पति स्वा० दशरथ चन्द्राकर उम्र 80 साल निवासी शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड नंबर 18 दुर्ग के पंचनामा कार्यवाही के दौरान निरीक्षण शव से मृतिका के मुंह में चोट, गले के दांये, बांये और दबा हुआ जैसा प्रतीत होना पाया गया। निरीक्षण घटना स्थल शव पचनामा पंचान / गवाह के कथन से संपूर्ण मर्ग जांच पर पाया गया कि आरोपी लखन चन्द्राकर एवं उसकी पत्नी द्रौपती चन्द्राकर दोनों षडयंत्र रचकर मकान को अपने कब्जे में लेने के लिए मृतिका रूखमणी बाई चन्द्राकर से रोजाना के लड़ाई झगड़ा घर से निकल जाने की बात से वाद विवाद मारपीट होता रहता था। दिनांक 03.09.2023 के रात्रि करीब 08.30 से 9 बजे के बीच लखन चन्द्राकर के द्वारा अपनी पत्नी द्रौपती चन्द्राकर के साथ एकराय होकर षडयंत्र रचकर रूखमणी चन्द्राकर को लडाई झगडा मारपीट कर हाथ से उसके मुह में थप्पड़ मारकर एवं मुह, नाक, गला दबाकर हत्या किया गया। आरोपियों द्वारा हत्या को छुपाकर सामान्य मृत्यु बताये जो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 302, 120 बी, 201, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी लखन लाल चंद्राकर पिता स्व दशरथ चंद्राकर उम्र 41 साल निवासी शक्ति नगर चपरासी प्लाट वार्ड नंबर 18 दुर्ग तथा उसकी पत्नी द्रौपती चन्द्राकर पति लखन चंद्राकर को दिनांक 05.09.2023 के गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव थाना प्रभारी थाना मोहन नगर, ACCU प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा थाना मोहन नगर के उप निरीक्षक शिशुपाल चन्द्रवंशी, सउनि प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, महिला प्रधान आरक्षक मोनिका, प्रधान आरक्षक शाहिद खान, आरक्षक अभिषेक यादव, सचिन सिंह, विश्वजीत टंडन, सकील खान, तारकेश्वर साहू, महिला आरक्षक शशिकला देशमुख ACCU के सउनि राजेश पांडे, प्रधान आरक्षक शिव तिवारी, आरक्षक जगजीत सिंह, तिलेश्वर राठौर, सनत भारती, नरेन्द्र सहारे, चित्रसेन साहू एवं शोभित सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।