दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, जेवरात-नगदी समेत 4 लाख का माल जब्त

थाना पाटन क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी के मामले का खुलासा, 2 आरोपियों की तलाश जारी

दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, जेवरात-नगदी समेत 4 लाख का माल जब्त

भिलाई। पाटन क्षेत्रान्तर्गत घटित चोरी के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। दो आरोपियों से जेवरात, नगदी, बाइक समेत 4 लाख का माल जब्त की गई है। 
जानकारी के अनुसार वगत 18 अगस्त को प्रार्थिया अनुसुईया महिलांग निवासी ग्राम सिकोला ने थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अगस्त को प्रार्थिया का पति अपने काम से बाहर होने से रात्रि करीबन 08:30 बजे अपने बच्चों को लेकर अपने सास के घर सोने चली गई थी। दिनांक 18.08.23 के सुबह करीबन 06:30 अपने घर वापस आकर देखी तो दरवाजे का कुण्डी टुटा हुआ था। अन्दर जा कर देखी तो आलमारी का ताला तोडकर सोने एवं चांदी के आभूषण (1 जोडी सोने का झुमका, 1 नग सोने का माला 01 सोने का मंगलसूत्र, 01 सोने का हार, 03 नग चांदी का पायल, चाँदी की चैन व 03 जोड़ी बिछिया) तथा घरेलू सामान इण्डक्स व मिक्सी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया ह। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 101 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर चोरों की पतासाजी के लिए लगाया गया था। इस दौरान पुलिस को संदेही मोटर सायकल का पुराना बाजर, पाटन में देखे जाने की सूचना मिली। सूचना पर टीम द्वारा से घेराबंदी कर मोटर सायकल सवार संदेहियों को पकड़ा गया एवं पूछताछ पर संदेहियों ने अपना नाम किशोर पारधी पिता पंचुराम पारधी उम्र 22 साल, निवासी बिरझापुर, थाना धमधा तथा तिलक पारधी पिता मनोज पारधी, उम्र 21 साल, निवासी पारधी मोहल्ला, ग्राम सांकरा, थाना अमलेश्वर बताया। संदेहियों से प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करते रहे किन्तु सत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथी चंद्रप्रकाश पारथी एवं ज्ञानचंद उर्फ राजा सोनकर के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी चंद्रप्रकाश पारधी एवं ज्ञानचंद उर्फ राजा सोनकर घटना कारित कर फरार है। टीम द्वारा चोरी किये गये मशरूका सोने चांदी के जेवरात, अन्य सामाग्री, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल जुमला कीमती 04 लाख रूपये आरोपियों से बरामद कर जब्त किया गया है। फरार आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई थाना पाटन से की जा रही है।
इस कार्रवाई में एसीसीयु से सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र.आर. रूमन सोनवानी, आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार चंद्रा, अश्वनी कुमार, मेघराज चेलक एवं थाना पाटन से प्र. आर. अनिल शुक्ला, दिलिप राउत, अजय ढीमर, लोभेन्द्र टंडन की उल्लेखनीय भूमिका रही ।