शिवनाथ नदी पुराने पुल से 15 किमी दूर मिली लापता बच्ची की लाश

तीन दिन पहले हुए हादसे में गई थी कुल पांच लोगों की जान

शिवनाथ नदी पुराने पुल से 15 किमी दूर मिली लापता बच्ची की लाश

दुर्ग। शिवनाथ नदी पुराने पुल से तीन दिन पहले मंगलवार की रात को पिकअप वाहन गिरने से डूबी 11 साल की बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। पिकअप में कुल पांच लोग सवार थे जिनमें से 4 की लाश बुधवार को निकाल लिया गया था। वहीं 11 साल की बच्ची गरिमा देशमुख लापता थी। शुक्रवार की सुबह गरिमा की लाश पुराने पुल से लगभग 15 किमी दूरी पर बेलौदी गांव के पास मालुद में मिली। स्थानीय मछुवारों की मदद से बच्ची के शव को बाहर निकाला गया।
ज्ञात हो कि 5 सितंबर मंगलवार की रात करीब 1 बजे बलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 07 सीएन 0860 पुराने पुल से शिवनाथ नदी में गिर गई थी। 6 सितंबर की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने पिकअप को नदी से बाहर निकाला। पिकअप से बोरसी वार्ड 52 दुर्ग निवासी ललित कुमार साहू उम्र 35 वर्ष पिता हरचंद साहू, श्रीमती तामेश्वरी देशमुख पति गिरीश देशमुख उम्र 33 वर्ष निवासी सकरौद गुंडरदेही, कुमारी यश लक्ष्मी उम्र 13 वर्ष और कुमारी कुमुद उम्र 7 वर्ष की लाश बरामद की गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ज्ञात हुआ कि पिकअप में 11 साल की कुमारी गरिमा भी थी जो लापता है। इसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा की जा रही थी। आज 8 सितंबर  की सुबह गरिमा देशमुख का शव बेलौदी गांव के मालुद में झाड़ियों में फंसी मिली। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय मछुआरों की मदद से निकाली गई।