NIT लेक्चरर ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, दो लड़की गंभीर
मुंगेली। जिले के इलचपुर गांव में मंगलवार सुबह 4 बजे 3 बहनों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में एक युवती लेखा टोंडे (34 वर्ष) की मौत हो गई है, वहीं उसकी 2 बहनें गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में 7 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार लेखा टोंडे वर्ग- 1 शिक्षाकर्मी थी। वो पेंड्रा के सरकारी स्कूल में पदस्थ थी । बताया जा रहा है कि उसका इलचपुर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक रायपुर एनआईटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में लेक्चरर (एडहॉक / संविदा) है। 22 मई को भाई की शादी के लिए लेखा टोंडे अपने गांव इलचपुर आई हुई थी। सोमवार रात वो अपनी छोटी बहन नंदनी टोंडे (28 वर्ष) और ममेरी बहन रीना बाघे के साथ कमरे में सो रही थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के 4 बजे लेखा टोंडे के प्रेमी ने साजिश के तहत उसे घर से बाहर बुलाया। घर से 50 मीटर दूर प्रेमी अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ था। जब वो वहां गई, तो उसकी युवक के साथ बहस हुई, जिस पर युवक ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया। इस बीच दोनों बहनों की नींद भी खुली शोर सुनकर दोनों बहनें भी बाहर निकलीं, तो आरोपी और उसके साथियों ने उन पर भी हमला कर दिया। लेखा की छोटी बहन नंदनी टोंडे बीचबचाव करने पहुंची, तो आरोपियों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में लेखा टोंडे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी छोटी बहन नंदनी गंभीर रूप से घायल है । ममेरी बहन रीना बाघे पर भी हमला किया गया, लेकिन वो जेसे-तैसे मौके से भागी और घर में जाकर परिवार वालों को घटना की सूचना दी। परिवार वाले जब तक मौके पर पहुंचे, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। परिजनों ने तुरंत चिल्फी थाना पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।