बच्चों ने ड्राइंग शीट पर उकेरे कल्पनाओं के रंग, BBS के ड्राइंग प्रतियोगिता में शामिल हुए 1000 से भी अधिक बच्चे

भिलाई। भिलाई बंगाली समाज BBS द्वारा रविवार 7 जनवरी को  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन  दुर्ग-भिलाई में किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर 10 वीं तक के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  इस प्रतियोगिता के लिए दुर्ग जिले में 17 सेंटर बनाए गए थे. इन सेंटरों में 1 हजार 17 बच्चे शामिल हुए. जिसमें सेक्टर 1 मिलन संघ में 29 बच्चे,  सेक्टर 4 BKP में 28 बच्चे, सेक्टर 7 में 40 बच्चे, हुडको काली वाली में 8 बच्चे, दुर्गा कालीबाड़ी में 23 बच्चे, स्मृति नगर कालीबारी में 30 बच्चे, वैशाली नगर कालीबारी में 57 बच्चे, हाउसिंग बोर्ड कालीबाड़ी में 195 बच्चे, सिंधिया नगर कालीबारी में 84 बच्चे, मैत्री नगर में 140 बच्चे, बोरसी में 55 बच्चे, नेहरू नगर कालीबारी में 62 बच्चे, प्रगति नगर हिंदू मिलन मंदिर में 50 बच्चे, चौहान टाउन में 42 बच्चे सहित स्नेहा संपदा स्कूल के 38  बच्चे तथा प्रयास के 113 बच्चे कुल 1017 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। विजेता प्रतिभागियों का सम्मान ओपन एयर थियेटर सिविक सेंटर भिलाई में 23-24 जनवरी को आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती और फूट फेस्टिवल के दिन किया जाएगा.