भिलाई में रील्स बनाते समय सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, पिकअप से बाइक टकराने के बाद ब्रिज से नीचे गिर गए

तीन नाबालिग दोस्त बाइक से निकले थे इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने 

भिलाई में रील्स बनाते समय सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, पिकअप से बाइक टकराने के बाद ब्रिज से नीचे गिर गए

भिलाई। तीन नाबालिग दोस्त बाइक से इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने निकले थे। तभी अचानक उनकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और वो खड़ी पिकअप में जा घुसे। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल है। हादसा छावनी थाना अंतर्गत भिलाई पावर हाउस में शुक्रवार की रात हुई है।

जानकारी के अनुसर तीनों दोस्त एक बाइक में बैठकर पार्टी करने जा रहे थे। बाइक हर्ष चला रहा था। आदित्य पीछे बैठा था और इंस्टा के लिए वीडियो बना रहा था। तीनों मस्ती करते करते भिलाई से खुर्सीपार की तरफ जा रहे थी, तभी उनकी बाइक का संतुलन अचानक बिगड़ गया और बगल से गुजर रही एक बाइक से वो लोग टकरा गए। इसके बाद उनकी बाइक खड़ी पिकअप में घुस गई। गौतम नगर में रहने वाला जय बंसोड़ (17 साल) और हर्ष मेश्राम (16 साल) की ब्रिज से नीचे गिरने से मौत हुई है। तीसरा लड़का सुपेला खटाल बस्ती का रहने वाला आदित्य चौहान (16) घायल है। उसे उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बताया जाता है कि  पिकअप में टकराने से हर्ष और जय का सिर फट गया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आदित्य उनके ऊपर गिरने से उसे गले में चोट आई। पुलिस घायल और मृतकों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लेकर पहुंची। अस्पताल पहुंचते ही परिजनों ने चींख-चींख कर रोना शुरू कर दिया।