रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर, सब्जी चोरी के आरोप में मां और नाबालिग बेटी की बेहरमी से सुरक्षाकर्मियों ने की पिटाई, देखें VIDEO
सूरत। गुजरात के सूरत से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सब्जी चोरी के मामले में सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को बेरहमी से पीटा गया।
जानकारी के अनुसार सब्जी चोरी के आरोप में मां और उसकी बेटी की बबर्ता से पिटाई की गई। मां को लाठियों से पीटा गया। नाबालिग बेटी को बालों से पकड़ कर घसीटा गया और लात-घूसे भी मारे गए। वीडियो की जांच करने पर पता चला कि गुजरात के पुणे सरदार मार्केट एपीएमसी के अंदर गेट नंबर 2 के पास एक सार्वजनिक सड़क पर स्थित है। वीडियो में सरदार मार्केट के गेट पर सुरक्षा गार्डों को सार्वजनिक रूप से महिलाओं की पिटाई करते हुए दिखाया गया है। अनिल उमाशंकर तिवारी (उम्र 48, व्यवसाय: नौकरी, निवास, सरदार मार्केट, पुणे गांव, सूरत शहर) और आदित्य कुमार राजेश कुमार सिंह (उम्र 26, व्यवसाय: सुरक्षा गार्ड, निवास, सरदार मार्केट, पुणे गांव, सूरत) को गिरफ्तार किया गया।
DCP आलोक कुमार ने कहा कि महिला की पति और उसकी बेटी की पहचान उस समय हुई जब वे सब्जी मंडी से चोरी करने आ रहे थे। इसलिए उन्हें अंदर आने से रोक दिया गया। इस दौरान पुरुष ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। सुरक्षा गार्ड के सिर में चोट आई। इसके साथ ही हाथ में भी फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद महिला के पति ने भी उस पर हमला कर दिया। इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। यह वीडियो 6 अप्रैल का है। आज महिलाओं की पिटाई का उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, कानून को अपने हाथ में लेने के आरोप में सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की गई है।