कूरता की सारे हरे पार, महिला अपने नवजात बच्‍चे के लिए मांग रही थी दूध, बच्चा ज़मीन पर बिलखता रहा और मां को घसीट कर पिटते रहे व्यापारी, देखें VIDEO

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

सागर। मध्‍य प्रदेश के सागर के प्रमुख बस स्टैंड से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो किसी को भी झकझोरकर रख सकता है। एक मां अपने नवजात शिशु के लिए दूध खरीदने गई थी, लेकिन पैसे कम पड़ गए। महिला के साथ लोगाें द्वारा मारपीट की गई। वहीं बच्चा दूध के लिए तड़पता रहा। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

जानकारी के अनुसार सागर में बस स्टैंड पर यात्रियों के हितों को ध्यान में रखने की एवज में खोली जा रही एक कैंटीन पर एक मां को वहां मौजूद कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। बताया जाता है कि वह महिला अपने नवजात बच्‍चे के लिए दूध मांग रही थी। लेकिन पैसों को लेकर हुई बहस ने उस मां के आंचल को तार-तार कर दिया। बच्चा ज़मीन पर बिलखता रहा और मां को घसीट कर पीटा जाता रहा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वहां मौजूद एक शख्‍स से महिला के मुंह में लात मारी, पीछे से एक ने उसे डंडा मारा। वह कहती रही की मुझे मत मारो मुझे मत मारो। सफेद शर्ट और नीली जीन्स पहने एक व्यक्ति कई लोगों के बीच से आता है और घसीटी जा रही महिला के गाल पर झुककर थप्पड़ मारता है। पुलिस ने प्रवीण रायकवार (26), विक्की यादव (20) और राकेश प्रजापति (40) को गिरफ्तार कर लिया है!