ये ही है वो हमलावर जिसने सैफ अली खान पर किया चाकू से हमला, रीढ़ की हड्डी में फंसा था चाकू
मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। पुलिस लगातार अभिनेता के घर की जांच में जुटी हुई है। मामले की जांच के लिए 10 टीमें बनाई गईं। फायर स्पेस के रास्ते घर में घुसे थे आरोपी। सैफ अली खान ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ गए हैं और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया गया है कि अभिनेता की रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा मिला है।
अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने कहा, 'सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के कारण रात 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वक्षीय रीढ़ की हड्डी में बड़ी चोट लगी है।' रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण, चाकू को हटाने और रीढ़ की हड्डी से लीक हो रहे तरल पदार्थ को ठीक करने के लिए एक सर्जरी की गई। प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उनके बाएं हाथ पर और गर्दन पर एक अन्य गहरे घाव की मरम्मत की। वह अब पूरी तरह से स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं।'
सैफ अली खान के बांद्रा अपार्टमेंट की इमारत में छठी मंजिल पर घुसपैठिए के विजुअल्स मिले। अभिनेता सैफ अली खान 12वीं मंजिल पर रहते थे। सैफ अली खान पर हमला: स्टार के घरेलू नौकर ने अज्ञात घुसपैठिए के खिलाफ अतिक्रमण, हत्या के प्रयास की पुलिस शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि घुसपैठिए ने हमले के बाद भागने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, घरेलू मदद ने शुरुआती अलार्म बजाया।