पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने किया हमला, रुपए नहीं दिया तो बीच सड़क पर डंडे और रॉड से मारा, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिसकर्मी पर बदमाशों ने किया हमला, रुपए नहीं दिया तो बीच सड़क पर डंडे और रॉड से मारा, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। कुछ बदमाशों ने एक कॉन्स्टेबल को बीच सड़क डंडे और रॉड से मारा है।  घटना में आरक्षक सतीश कुमार लोधी का सिर फट गया और वह खून से लतपथ अस्पताल पहुंचा। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी फरार है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 4 बदमाश स्कूटी में सवार होकर आए और सतीश को टक्कर मारी। जिसके बाद वे पैसे की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा। तब सतीश अपनी जान बचाकर भागा। वारदात के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया है। जबकि, उसके दो साथी फरार हैं। सतीश कुमार लोधी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत है। उसकी पोस्टिंग जिला न्यायालय में है। सोमवार को आरक्षक सतीश कुमार लोधी अपने दोस्त आनंद वर्मा के साथ शाम 4 बजे घर जा रहा था। तभी सदर बाजार स्थित करोना चौक के पास यह घटना हुई। दो युवक बाइक से उतरकर आरक्षक और उसके दोस्त से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। आरक्षक ने विरोध करते हुए पैसे देने से मना किया, तब युवकों ने गाली देते हुए रॉड और डंडे निकालकर आरक्षक और उसके साथी पर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।