दो बेटियों के साथ नदी में कूदी मां:फिर खुद निकल कर घर आ गई
मामले को दबाती रही पुलिस, गांव पहुंची 112 की टीम
बिलासपुर। दो दिन पहले लापता हुईं सगी बहनों में से एक का शव शुक्रवार को मिल गया है। जबकि दूसरी बच्ची की तलाश की जा रही है। दोनों बहने बुधवार रात अपनी मानसिक रोगी मां के साथ सो रही थीं। अगले दिन सुबह परिजन उठे तो दोनों बच्चियां गायब थी। ग्रामीणों और परिजनों की मदद से पूछताछ में महिला ने बताया कि वह खुदकुशी करने के लिए गई थी। नदी में कूदने के बाद डर गई तो घर आकर सो गई थी। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।
पचपेड़ी क्षेत्र के आमगांव सकेत में रहने वाले गौतम निषाद किसान हैं। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी आरवी निषाद (4) और छोटी बेटी अनिका (2) की है। बुधवार रात दोनों घर में अपनी मां के साथ सो रही थीं। गुरुवार की सुबह होने पर पता चला कि दोनों बच्चियां घर से गायब हैं। काफी तलाश करने के बाद भी बच्चियों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जांच में सामने आया कि तड़के उनकी मां संदिग्ध हालत में घर लौटी और सो गई थी।
इसके बाद से ही पुलिस को संदेह था कि उनकी मां ने ही बच्चियों के साथ कुछ किया है। इस पर पुलिस ने ग्रामीणों के साथ ही महिला से भी पूछताछ की। काफी प्रयास के बाद परिजनों की मदद से पूछताछ में महिला ने बताया कि वह दोनों बेटी को लेकर सुसाइड करने गई थी। दोनों बच्चियों के साथ नदी में कूद गई। पानी में कूदने के बाद वह डर गई और तैरते हुए बाहर निकल आई। इसके बाद घर लौटी और आकर सो गई।
महिला ने बताया कि नदी में पानी का बहाव कम था, जिससे तैर कर बाहर आ गई। लेकिन दोनों बच्चियां बह गई थीं। इस जानकारी के बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और नदी में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। तमाम कोशिशों के बाद बड़ी बच्ची आरवी का शव केकड़ी एनीकट के पास मिल गया। जबकि दूसरी बच्ची का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगी हुई है।
पुलिस की जांच व पूछताछ के दौरान ही पता चल गया था कि बच्चियों की मां मानसिक रोगी है। परिजन उसका झाड़-फूंक भी करा रहे थे। बुधवार की देर रात महिला घर से बाहर निकली थीं। सुबह करीब चार बजे उसे ग्रामीणों ने पेटीकोट व ब्लाउज पहनकर घर लौटते देखा। लेकिन, तब उन्हें बच्चियों के गायब होने की भनक भी नहीं थी। इसी आधार पर पुलिस ने मानसिक रोगी महिला से पूछताछ की और बच्चियों के नदी में फेंकने का राज खुला।
बच्चियों के गायब होने की सूचना गुरुवार को ही परिजनों ने पुलिस के डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम गांव पहुंच गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने TI मोहन भारद्वाज को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग जगहों में बच्चियों की तलाश कर रही थी। वहीं, पुलिस इस गंभीर मामले को दबाने की कोशिश में करती रही। महिला ने गुरुवार की शाम ही अपनी बेटियों को नदी में फेंकने की जानकारी दी थी। इसके बाद भी पुलिस इस गंभीर मामले में परदा डालने की कोशिश में जुटी