एक और रूंह कंपा देने वाला खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति का गला घाेंटा, फिर हादसा का रूप देने सांप से डसवाया

मेरठ। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का पहले गला घोंटा, फिर हत्या को हादसा साबित करने के लिए लाश के पास सांप रख दिया। इस मामले में रोजाना नए-नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। यह मामला अकबरपुर सादात गांव का है। रविता नाम की महिला ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अपने पति अमित कश्यप की बेरहमी से हत्या कर दी। 12 अप्रैल की शाम को अमित, अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ शाकुंभरी देवी के दर्शन करके घर लौटा। लेकिन उसे क्या पता था कि उसी घर में उसकी मौत की साजिश रची जा चुकी है और इस साजिश की मास्टरमाइंड उसकी पत्नी खुद है।
जानकारी के अनुसार, अमित मजदूरी का काम करता था। तकरीबन 8 साल पहले उसकी शादी रविता से हुई थी। शादी के बाद उनके तीन बच्चे हैं। इसके बाद अमित के दोस्त अमरदीप से रविता की नजदीकियां बढ़ीं और फिर धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता चला गया। जब अमित को इस बात की भनक लगी तो उसने आपत्ति जताई। इसके बाद पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े दिन-ब-दिन बढ़ने लगे। इसके बाद रविता ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। रात को खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया। रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप को बुलाया और दोनों ने मिलकर पहले अमित के खाने में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया। जब अमित बेहोश हो गया तो दोनों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद शक से बचने के लिए अमित की लाश को आंगन में खाट पर रख दिया और उसके नीचे जिंदा सांप छोड़ दिया। अगली सुबह अमित का 5 साल का बेटा उसे उठाने गया तो पिता की लाश पर सांप लिपटा देखकर चीख पड़ा। गांव में अफरा-तफरी मच गई। सपेरों को बुलाया गया लेकिन उन्होंने साफ कहा कि ये मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि गला घोंटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यही उजागर हुआ।
प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति का कत्ल का करने वाली रविता का कहना है कि अमित उसके साथ आए दिन मारपीट करता था। यहां तक कि धंधे पर बैठने की धमकी भी दिया करता था। अमित ने ही अमरदीप (प्रेमी) से उसकी मुलाकात कराई थी। रविता ने बताया कि अमित कहता था कि मैं अमरदीप को फोन करके घर बुलाऊंगा। इसके बाद तू अमरदीप की हत्या करने में मेरा साथ देगी और फिर मैं तुझे भी मार डालूंगा। इसके बाद रविता ने बिना किसी झिझक के कहा कि जैसे वो हमसे कहा करते थे, हमने वैसा ही उनके साथ कर दिया।