पार्षद का टिकट न मिलने से क्षुब्ध बीजेपी नेता ने जहर खाकर दी जान
मेरठ। कांधला में पार्षद का टिकट न मिलने से क्षुब्ध बीजेपी नेता दीपक सैनी ने जहर खाकर जान दे दी। मेरठ में उपचार के दौरान दीपक की मौत हो गई। दीपक बीजेपी में जिला शोध प्रमुख और वार्ड पार्षद का टिकट मांग रहा था। बताते हैं कि जहर खाने की सूचना मिलते ही बीजेपी ने नई लिस्ट जारी करके दीपक सैनी को टिकट भी दे दिया था, मगर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। दीपक सैनी भाजपा के लिए समर्पित कार्यकर्ता था। वह पिछले निकाय चुनाव में 19 वर्ष की कम उम्र में ही भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर जीता था।