शराब पीने की बात को लेकर विवाद, बांस व डंडे से जानलेवा हमला, जिंदगी और मौत से जूझ रहा युवक, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। शराब पीने की बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। बांस व डंडे से युवक को इस कदर पीटा गया कि वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। सुपेला थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में मकान नं. 84/5, नेहरू नगर पूर्व निवासी हरीश चन्द्र साहू पिता कन्हैया साहू उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा धारा 296, 115(2), 351(3), 109(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार विगत 29 अक्टूबर को आशाराम बापू आश्रम के सामने शराब की बात पर रोशन ढीमर और आरोपी हरीश चन्द्र साहू के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बड़ गया कि आरोपी हरीश चन्द्र साहू ने बांस के डंडे से रोशन ढीमर के सिर, कंधा में गंभीर चोट पहुंचाया।

इससे रोशन ढीमर वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी भर्ती कराया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस जब घायल युवक से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुुंचा तो डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक की हालत काफी गंभीर है।


