दुकान का चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

दुकान का चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

बलरामपुर रामानुजगंज। चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर क्षेत्र में दुकान का करकट काटकर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 23 नवंबर की रात की बताई गई है। दुकान owner अजय यादव ने बताया कि वह रात 9 बजे दुकान बंद कर घर गया था। दो दिन बाद जब दुकान खोली तो करकट कटा मिला और सरसों तेल, रिफाइंड तेल व महुआ सहित करीब 10 हजार 60 रुपए का सामान गायब था।

शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 209/25 धारा 305 और 331(3) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मनजीत कुमार कुशवाहा सीताराम प्रकाश कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी कोतराही, चंद्रिका कुशवाहा पिता स्वर्गीय तेज बाली कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी कोटराही, संदीप कुमार कुशवाहा पिता ईश्वर दयाल कुशवाहा उम्र 21 वर्ष निवासी बेतो, विशाल कुशवाहा पिता अच्छे लाल कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी पेंडारी  को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने चोरी की बात कबूल कर ली। उनके कब्जे से प्लास, रिंच, पाना और चोरी किया गया महुआ व नगदी भी बरामद कर लिया गया। बाकी सामान की खोज जारी है।