भिलाई में नर्स हुई आनलाईन ठगी का शिकार, लालच देकर बैंक खाते से पार कर दिया 28 हजार

भिलाई में नर्स हुई आनलाईन ठगी का शिकार, लालच देकर बैंक खाते से पार कर दिया 28 हजार

भिलाई। सुपेला के एक निजी अस्पताल में नर्स को कैश बेक का लालच दे अज्ञात आरोपी ने 28 हजार का चूना लगाया है। सायबर ठगी की शिकार नर्स की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो मोबाईल नंबर के धारकों के खिलाफ धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
सुपेला थाना में एएसआई खुशबू वर्मा ने बताया कि वार्ड 12 जगन्नाथपुर करेला भवानी मंदिर के पास चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव निवासी हिना (27 वर्ष) कांट्रेक्टर कालोनी वार्ड क्रमांक 18 सुपेला में किराये पर रहती है। उसके मोबाइल पर दो अन नोन मोबाइल नंबर से काल आया कि आपके द्वारा कुछ प्रोसेस किया जाना है, जिससे आपको अच्छा कैशबेक मिलेगा और प्रोसेस के रूप मे एक लिंक भेजा गया। लिंक क्लिक करने पर पेशे से नर्स हिना के छत्तीसगढ ग्रामीण बैंक शाखा ग्राम धारा जगन्नाथपुर डोंगरगढ जिला राजनांदगांव के खाते से क्रमश: 3000, 5000 और 20,000 रूपये निकल गए। बात करने पर अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा बार-बार लिंक भेजकर पैसा वापस होने का झांसा दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।