शातिर ऑटो चोर पुलिस गिरफ्त में

शातिर ऑटो चोर पुलिस गिरफ्त में

रायपुर। प्रार्थी शेख जफर ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह स्वीपर मोहल्ला मौदहापारा रायपुर में रहता है तथा आटो चालक का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 27.07.2023 को अपनी आटो क्रमांक सीजी/04/एमई/8944 को प्रतिदिन की तरह बलदेव गैरेज के पास खड़ी कर अपने घर चला गया था। प्रार्थी दिनांक 28.07.2023 के सुबह लगभग 08.00 बजे आटो खड़े किये हुए स्थान पर गया तो देखा कि आटो खड़े किये हुए स्थान पर नही था। कोई अज्ञात चोरी प्रार्थी की आटो को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 159/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपी के पतासाजी प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधानसभा निवासी मजहर खान की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मजहर खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की आटो क्रमांक सीजी/04/एमई/8944 कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- मजहर खान पिता शलाउद्दीन खान उम्र 40 साल निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी सड्डू ब्लॉक नं. 04 म.नं. 21 थाना विधानसभा रायपुर।