चाकू की नोक पर स्कूटी, मोबादल व नगदी लूटने वाले शातिर गिरफ्तार

चाकू की नोक पर स्कूटी, मोबादल व नगदी लूटने वाले शातिर गिरफ्तार

दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने चाकू की नोक पर स्कूटी, मोबादल व नगदी लूटने वाले शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी ऋषि कुमार यादव पिता धनसिंह लाल उम्र 23 वर्ष निवासी पचरी पारा वार्ड 28 दुर्ग के खिलाफ धारा 392, 397, 341 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैभव बैंकर से मिली जानकारी के अनुासर दिनांक 11.08.2023 को प्रार्थी हेमंत चंद्राकर पिता शत्रुहन चंद्राकर उम्र 19 साल निवासी एंजल ब्युटी पार्लर सांई नगर दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि मैं सांई नगर (एंजल ब्युटी पार्लर) उरला मे रहता हूं कि आज दिनांक 11.08.2023 के दोपहर लगभग 02.00 बजे अपने सेठ की स्कूटी क्रमांक सीजी 07 सीएफ 3344 से बघेरा नयापारा से मेरे साथ काम करने वाले चंदन यादव के साथ घर खाना खाने स्कूटी में जा रहे थे। एक लड़का तुलाराम कन्या आर्य स्कूल के पहले गली में सुनसान जगह में मेरी स्कूटी को सामने से रोककर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर हमे गाड़ी से उतारा तथा मेरे पैंट के सामने जेब से पर्स जिसमें मेरा आधार कार्ड एवं नगदी रकम 1400 रूपये एवं ओप्पो ए-55 मोबाईल जिसमें एयरटेल कंपनी सीम नंबर 8602882801 लगा हुआ को भय कारित कर चाकू दिखा कर लुट कर मेरे दुकान की स्कूटी लेकर फरार हो गया। मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाने से टीम बनाकर प्रार्थी के लुटे हुए मोबाईल नंबर का लोकेशन के आधार पर शक्ति नगर के एक मकान के आंगन में लूटी गई स्कूटी को खड़ा होना पाया गया। आरोपी ऋषि कुमार यादव उर्फ लाला से लूटी गई मोबाईल फोन, आधार कार्ड, नगदी रकम 1400 रूपये तथा घटना में इस्तेमाल चाकू एवं घटना के समय पहने हुए शर्ट को जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव थाना प्रभारी मोहन नगर, सहायक उप निरीक्षक भीखम साहू, प्रधान आरक्षक शाहीद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक तारकेश्वर साहू, वेदनाथ निर्मलकर, शकील खान की सराहनीय भूमिका रही।