ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी को आरपीएफ ने पकड़ा

ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी को आरपीएफ ने पकड़ा

रायपुर/गोंदिया। 2 जनवरी को एक यात्री संदीप गिरधारी डोमडे, उम्र- 30 वर्ष, निवासी-वार्ड नंबर 06, काली मंदिर के पास कंटगी, जिला-बालाघाट (म.प्र.) समय 10.00 बजे गोंदिया से पुणे जाने के लिए कटंगी से गोंदिया स्टेशन आये एवं ट्रेन छूट जाने की वजह से गोंदिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर बैठे बैठे सो गये. बाद में जब उनकी नींद खुली तो समय उन्होंने पाया कि उनके जैकेट के उपर के जेब में रखा उनका स्मार्टफोन रेडमी 10 किसी ने चोरी कर लिया है. यात्री द्वारा घटना की शिकायत GRP गोंदिया में की गयी जहाँ दिनांक 02.01.23 को अपराध क्रमांक 02/2023 धारा 379 IPC के तहत दर्ज किया गया. आरपीएफ गोंदिया को इस घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक वी.के. तिवारी के निर्देशानुसार CCTV फुटेज का अवलोकन करते हुए चोर की तलाश शुरू की गई और अंततः संदिग्ध अवस्था मे उक्त मोबाइल चोर सूरज यादव, उम्र 25 वर्ष, पिता राम विलास यादव, निवासी लोरमी, थाना मुंगेली, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी का स्मार्टफोन बरामद कर लिया गया और आगे की कार्यवाही हेतु GRP गोंदिया को सुपुर्द कर दिया गया. इस गिरफ्तारी में गोंदिया पोस्ट के उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक आर.रायकवार, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह व मंडल टास्क टीम के आरक्षक विकास पटले की अहम भूमिका रही.