जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भिलाई में स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली की स्थापना हेतु सी-डैक, नोएडा के साथ समझौता

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भिलाई में स्वास्थ्य  प्रबंधन सूचना प्रणाली की स्थापना हेतु सी-डैक, नोएडा के साथ समझौता

भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवम् अनुसंधान केन्द्र, भिलाई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य सेवाएं) डाॅ रवींद्रनाथ एम तथा प्रगत संगणन विकास केन्द्र (सी-डैक), नोएडा के कार्यकारी निदेशक श्री विवेक खनेजा ने चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने, स्वास्थ्य देखभाल लागत को कम करने, प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और किफायती स्वास्थ्य देखभाल का विस्तार करने के लिए स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली की स्थापना के लिए स्वीकृति का ज्ञापन (मेमोरण्डम ऑफ असेप्टेन्स) हस्ताक्षरित किया। 

स्वीकृति का ज्ञापन एवम् हस्ताक्षरण कार्यक्रम का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में 31 अगस्त, 2023 को संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री पवन कुमार सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य सेवाएं) डाॅ रवींद्रनाथ एम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य सेवाएं) डाॅ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ के ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डाॅ विनीता द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डाॅ विनीता द्विवेदी ने किया।  

निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता इस स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली की स्थापना के प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शक हैं जिनके प्रयास के कारण आज यह संभव हो पाया है। इस प्रबंधन सूचना प्रणाली की स्थापना से चिकित्सा गुणवत्ता में सुधार आएगी, चिकित्सा संबंधी सभी रिकॉर्ड्स जैसे कि डॉक्टर का परामर्श, अस्पताल की सारी जांच रिपोर्ट- खून की जांच, मल-मूत्र जांच, सूक्ष्म जीवविज्ञान, नाभिकीय चिकित्सा जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउन्ड, सीटी-स्कैन, एमआरआई रिपोर्ट आॅनलाइन सिस्टम में रहेगा। इस प्रबंधन सूचना प्रणाली के लागू होने के पश्चात ओपीडी चिकित्सा पुस्तिका की आवश्यकता नहीं होगी तथा चिकित्सक अपने सारे परामर्शों, निर्देशों, दवाइयाँ एवम् रोगी के चिकित्सकीय जांच आदेश को ऑनलाइन सिस्टम में एंट्री करेंगे। फाॅर्मेसी में दवाईयों का वितरण भी ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श के अनुसार प्रदान की जाएगी। यह परियोजना 4 वर्ष में पूर्ण होगी।   सी-डैक ने भारत के विभिन्न ख्याति प्राप्त चिकित्सा संस्थानों में से एक है जिनमें समस्त एम्स अस्पताल, पीजीआई-चंडीगढ़, भारतीय रेलवे के अस्पताल, विभिन्न राज्यों के मेडिकल कॉलेज अस्पताल शामिल है। सी-डैक ने अस्पताल सूचना प्रणाली, औषधि प्रबंधन प्रणाली, स्वास्थ्य देखभाल मानक तथा ईएचआर/ईएमआर सिस्टम के क्षेत्र में कई प्रौद्योगिकियां और सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर समाधान विकसित किए हैं। इसका लाभ पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवम् अनुसंधान केन्द्र, भिलाई के सभी हितधारकों को मिलेगा।