VIDEO भिलाई में फर्जी निकला महिला टीचर किडनैपिंग का मामला,  अपने साथी के साथ मिलकर पति को गुमराह कर मांगे थे 5 लाख की फिरौती

इस लिंक पर देखे VIDEO 

https://shorturl.at/lPWvB

भिलाई। सुबह का वक्त, रुटीन वही, स्कूल वही, लेकिन इस बार कहानी कुछ और थी। सेक्टर 8 के मूक बधिर स्कूल में पढ़ाने वाली राधा साहू घर से निकली तो सब कुछ सामान्य दिखा। पति ने सोचा जैसा हर दिन होता है वैसे ही आज भी पत्नी स्कूल पहुंच जाएगी, लेकिन कुछ देर बाद हालात बदल चुके थे। पति के मोबाइल पर आया पत्नी की किडनैपिंग की कहानी झूठी निकली, जिसमें 5 लाख रुपए की मांग की गई थी। पुलिस ने महिला और उसके फ्रेंड को पकड़ा है। अब दोनों से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कैम्प-1 निवासी महिला राधा साहू (43 वर्ष) पति मुकेश साहू सेक्टर-8 भिलाई स्थित मूक-बधिर स्कूल की टीचर है। राधा साहू अपने घर कैंप-1 से भिलाई सेक्टर-8 में मौजूद मूक-बधिर स्कूल के लिए शुक्रवार सुबह हमेशा की तरह निकली थी। पति मुकेश साहू ने पुलिस को बताया कि पत्नी ऑटो में बैठकर स्कूल जा रही थी, लेकिन आज वह स्कूल नहीं पहुंची। रास्ते में ही पत्नी किडनैप हो गई। राधा स्कूल नहीं पहुंची। स्कूल से फोन आया तो पति को शक हुआ। तलाश शुरू हुई और तभी मोबाइल पर मैसेज आया कि पत्नी का किडनैप हो चुका है।

सबूत के तौर पर राधा की मोबाइल से फोटो भी भेजी गई। उसे पेड़ के नीचे बांधकर रखा गया है। 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। इसके बाद मुकेश साहू सीधे छावनी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। अपहरिण और फिरौती का मामला होने के कारण पुलिस की टीम बिना वक्त गंवाए जांच शुरू कर दी, लेकिन कहानी ने अचानक मोड़ लिया। पुलिस ने जब तलाश आगे बढ़ाई तो राधा साहू सकुशल मिल गई, लेकिन किसी किडनैपर के पास नहीं। वो एक अन्य व्यक्ति के साथ थी। अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि अपहरण वाली तस्वीर क्यों भेजी गई, फिरौती किसने मांगी और पूरी कहानी का सच क्या है। इस संबंध में CSP अभिषेक झा ने बताया कि किडनैपिंग की कहानी झूठी है। महिला को दूसरे व्यक्ति के साथ सकुशल बरामद कर दी गई है। दोनों से पूछताछ जारी है।