नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ मामले में 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से दुष्कर्म और छेड़छाड़ मामले में 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर-रामानुजगंज। चौकी बलंगी थाना रघुनाथनगर अंतर्गत एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ की गंभीर घटना सामने आई है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश के रेणुकूट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नवडीहा थाना दुद्धी जिला सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) निवासी राकेश प्रजापति और दिनेश सिंह के खिलाफ प्रार्थिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए चौकी बलंगी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, दिनांक 8 जुलाई 2025 की रात करीब 12 बजे प्रार्थिया अपनी ननद के साथ घर में सो रही थी, तभी आरोपी राकेश और दिनेश जबरन घर में घुसे। दिनेश सिंह ने प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ की, जबकि राकेश प्रजापति ने उसकी ननद को घर से बाहर ले जाकर बलात्कार किया।

प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 103/2025 के तहत धारा 70(ख), 74, 131(6) भा.दं.सं. और 4, 6 POCSO ACT के तहत मामला पंजीबद्ध किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशानुसार, बलंगी चौकी प्रभारी उप.निरीक्षक सुभाष कुजूर के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी हिम्मत सिंह शेखावत और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेणुकूट (उत्तर प्रदेश) में दबिश देकर 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल किया। इसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुभाष कुजूर, साइबर सेल प्रभारी उप.निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत, प्र.आर. उमेश यादव, प्र.आर. शैलेश सिंह और सै. रामाशंकर साहू की भूमिका सराहनीय रही।