दुर्ग जिले में वृद्धा आश्रम(NGO) खोलने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी, आंध्रप्रदेश में पकड़ाया आरोपी

नेवई थाना पुलिस ने की कार्रवाई

दुर्ग जिले में वृद्धा आश्रम(NGO) खोलने के नाम पर 25 लाख रुपए की ठगी, आंध्रप्रदेश में पकड़ाया आरोपी

भिलाई। वृद्धा आश्रम(NGO) खोलने के नाम पर 25 लाख रुपए ठगी करने वाले आरोपी को नेवई थाना पुलिस ने आंध्र प्रदेश में पकड़ा है।

पुलिस के मुताबिक  प्रार्थी मनेन्द्र साहू ने दिनांक 15.10.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी एम प्रकाश कुमार निवासी गिद़दलूरी जिला प्रकाशम आन्ध्राप्रदेश के द्वारा वृद्धा आश्रम एवं एनजीओं खोलने पर 25 करोड रूपये मिलने का झांसा देकर एनजीओं व वृद्धा आश्रम खोलने के लिये प्रोसिंग शुल्क व रजिस्टेशन के नाम पर 25 लाख रू अलग अलग किस्तों में रकम लेकर ठगी करना बताने पर थाना नेवई में अपराध क्रमांक 301/2024 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी एम प्रकाश कुमार सकुनत से लुक छिप रहा था पता तलाश की जा रही थी। 

 

 थाना प्रभारी नेवई के नेतृत्व में आरोपी एम प्रकाश को पकडने टीम गठित कर आन्ध्राप्रदेश रवाना किया गया। जहां से पूछताछ हेतु थाना लेेकर आया जो अपराध घटित करना स्वीकार करने व रकम को खर्च होना बताने पर आरोपी एम प्रकाश को दिनांक 03.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । 

नाम गिरफ्तार आरोपी

एम प्रकाश पिता कृष्णा उम्र 52 साल पता सीएसआई चर्च के पास वार्ड 04 मकान ंनबर 7/16/165/1 एसपीजी पालेम गिद़दलूरू जिला प्रकाशम आन्ध्र प्रदेश