भारतीय सेना के लिए ATAGS खरीदने 7,000 करोड़ रुपये की मंजूरी, पाकिस्तान और चीन से लगे सीमाओं पर सशस्त्र बल होंगे और मजबूत

नई दिल्ली। सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने भारतीय सेना के लिए 7,000 करोड़ रुपये की लागत से उन्नत टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) खरीदने की मंजूरी दे दी है, जो इस तरह के हॉवित्जर के स्वदेशी निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है। एटीएजीएस पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित 155 मिमी आर्टिलरी गन प्रणाली है और इसकी खरीद से भारतीय सेना की परिचालन क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इस गन सिस्टम में 52 कैलिबर की लंबी बैरल है, जिससे 45 किमी तक हमला किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार रक्षा अधिग्रहण परिषद ने लगभग दो साल पहले खरीद को प्रारंभिक मंजूरी दी थी। इस सौदे के तहत कुल 307 तोपों के साथ 327 गन-टोइंग वाहन खरीदे जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि भारत की पश्चिमी (पाकिस्तान) और उत्तरी (चीन) सीमाओं पर गन सिस्टम की तैनाती से सशस्त्र बलों को महत्वपूर्ण रणनीतिक बढ़त मिलेगी, जिससे परिचालन तत्परता और मारक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। अपने बड़े कैलिबर के साथ, गन सिस्टम उच्च मारक क्षमता सुनिश्चित करता है, स्वचालित तैनाती और लक्ष्य निर्धारण को सक्षम करते हुए बड़ी मात्रा में विस्फोटक पहुंचाता है।