कोहरे के कारण 290 ट्रेनें कैंसल, देरी से चल रही 38 ट्रेनें

कोहरे के कारण 290 ट्रेनें कैंसल, देरी से चल रही 38 ट्रेनें

नई दिल्ली (एजेंसी)। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में घुप कोहरे की भविष्यवाणी की है। हालांकि आगामी दिनों में राहत की उम्मीद जताई है। लेकिन, फिलहाल दिल्ली एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के मैदानी इलाकों में भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है। सुबह और शाम के वक्त बाहर निकलना किसी जंग से कम नहीं लग रहा। मौसम की मार का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि शिमला और नैनीताल जैसे महासर्द इलाकों से भी ज्यादा ठंड दिल्ली में पड़ रही है। शुक्रवार सुबह आया नगर का पारा गिरकर 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम की मार का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है। 290 ट्रेनें कैंसल हो गई हैं और 38 ट्रेन देरी से चल रही हैं। 
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि शनिवार को उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली और एनसीआर में बादल छा सकते हैं। रविवार से कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना है। इस बीच घुप कोहरे की मार का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है। रेलवे की सरकारी वेबसाइट के मुताबिक,  290 ट्रेनें कैंसल हो गई हैं, जबकि 38 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

इन रूट पर पड़ा असर
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस और हैदरबाद डेक्कन नामपल्ली - नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 1:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं। वहीं दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल, विशाखापत्तनम-नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन नामपल्ली-हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस और डॉ. अंबेडकर नगर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 3:30 घंटे की देरी से चल रही हैं।