3 दिन में 83% टूट गया अडानी का शेयर, निवेशक कंगाल
नई दिल्ली (एजेंसी)। अडानी ग्रुप के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी जा रही है। 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट सामने आने के बाद से अब तक के 7 कारोबारी दिन में ही अडानी की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों के भाव लगभग 50% तक घट गए हैं। आज भी अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। हालांकि, सबसे अधिक असर अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज पर दिख रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर रिकॉर्ड तोड़ टूट रहा है। आज शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 30% गिरकर 1095.30 रुपये पर पहुंच गए। यह अब तक का सबसे लोएस्ट प्राइस है।
83% तक गिर गए शेयर
बता दें कि पिछले तीन कारोबारी दिन में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर लगभग 83% तक गिर गए हैं। 1 फरवरी को कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेड में अपने हाई से 35% तक टूट गए थे। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी आई और 26% गिरकर शेयर बंद हुआ। इसके बाद 2 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 27% तक गिर गया। आज 3 फरवरी को यह शेयर 30% तक गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग आधा 1,24,864 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, अडानी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले 24 घंटे में 108 अरब डॉलर घट गया है।