दोस्तों की नौकरी लगाने भिलाई के युवक ने गुण्डरदेही के ठग को दिए थे रुपए, पिटाई और प्रताडऩा से तंग आकर लगा ली फांसी

दोस्तों की नौकरी लगाने भिलाई के युवक ने गुण्डरदेही के ठग को दिए थे रुपए, पिटाई और प्रताडऩा से तंग आकर लगा ली फांसी

भिलाई। एक युवक ने अपने दोस्तों का नौकरी लगवाने गुण्डरदेही के एक ठग को रुपए दे दिए। जब दोस्तों को नौकरी नहीं लगी तो मृतक की पिटाई कर दी गई। इससे दुखी होकर युवक ने फांसी लगा ली।
भिलाई नगर टीआई राजेश साहू से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 5 स्थित वार्ड 45 में रहने वाले जनक लाल ठाकुर (31 साल) का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि गुंडरदेही निवासी ताम्रध्वज साहू ने जनक लाल की नौकरी लगवाई थी। इसके बाद जनक लाल ने अपने दोस्तों की भी नौकरी लगवाने के लिए ताम्रध्वज से मिलवाया था। उसके दोस्तों ने ताम्रध्वज साहू को रुपए दे दिए। लेकिन रुपए देने के बाद भी जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने रुपए वापस करने की मांग की।
जनक लाल ने ताम्रध्वज से रुपए वापस करने बोला तो वह उसे घुमाने लगा। इसके बाद ताम्रध्वज अचानक कहीं चला गया। दो महीने से उसका कोई पता नहीं चलने और रुपए वापस नहीं करने से उसके दोस्त गुस्से में थे। उन्होंने जनक लाल को एक कमरे में बंद किया और नंगा कर जमकर पीटा और रुपए नहीं देने पर फिर पिटाई करने की बात कही। दोस्तों के रुपए नहीं लौटाने और बार-बार प्रताडि़त होने के चलते जनक लाल ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस की जांच में जनक लाल के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने दोस्तों की ओर से रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाने की बात बताई। उन्होंने बताया कि जनक लाल रोज सुबह घर से टिफिन लेकर ताम्रध्वज साहू को खोजने निकल जाता था। वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। उसके दोस्त उसे रुपए वापस नहीं करने को लेकर आए दिन मारते थे।