अब दुर्ग में भी ट्रैफिक पुलिस ई-डिवाइस मशीन से काटेगी चालान, पहले दिन रिसाली निवासी बनर्जी का काटा चालान

अब दुर्ग में भी ट्रैफिक पुलिस ई-डिवाइस मशीन से  काटेगी चालान, पहले दिन रिसाली निवासी बनर्जी का काटा चालान

भिलाई। रायपुर के बाद अब दुर्ग जिले में भी ट्रैफिक पुलिस ई-डिवाइस मशीन से चालान काटेगी। अब शहर सहित जिलेभर में वाहनों की फोटो खींचकर ई-डिवाइस मशीन से चालान काटा जाएगा। यह व्यवस्था गुरुवार 22 दिसंबर से दुर्ग जिले में शुरू हो गई है। ट्रैफिक पुलिस ने पहला चालान रिसाली निवासी शैलेष कुमार बनर्जी का सीट बेल्ट न लगाने पर 500 रुपए का काटा। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि अगर कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट या मोबाइल पर बात करता हुआ मिला तो पुलिस सीधे ई-डिवाइस मिशन से पहले फोटो खींचेगी और फिर उसका चालान करेगी। इससे वाहन मालिक चालान का भुगतान भी एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिए तुरंत वहीं पर कर सकेगा। इतना ही नहीं पुलिस जितने रुपए का चालान बनाएगी मशीन से उसकी रसीद भी मिलेगी। दुर्ग एसपी ने गुरुवार को 35 ई डिवाइस मशीन ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को बांटा। इसमें से 30 ट्रैफिक पुलिस को और 5 डिवाइस हाइवे में पड़ने वाले 5 थानों के थाना प्रभारियों को बांटी गई है।