छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में UP पुलिस की एंट्री, STF की टीम आई तो अनवर ढेबर पड़ गया बीमार, यूपी में भी किया है कांड

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में UP पुलिस की एंट्री, STF की टीम आई तो अनवर ढेबर पड़ गया बीमार, यूपी में भी किया है कांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच जारी है और कारोबारी अनवर ढेबर, पूर्व रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह समेत 5 से 7 आरोपी जेल में बंद हैं। इस पूरी जांच में अब एक नया ट्विस्ट आया है। जहां घोटाले की जांच के बीच यूपी पुलिस की एंट्री हो गई है। नकली होलोग्राम बनाने को लेकर नोएडा में इन सभी पर FIR दर्ज है। जानकारी मुताबिक नोएडा में दर्ज एफआईआर मामले में अनवर ढेबर की प्रोडक्शन रिमांड लेने के लिए लखनऊ एसटीएफ की टीम छत्तीसगढ़ आयी है। अनवर ढेवर बीमार पड़ गया है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया।

नोएडा में भी शराब घोटाले मामले में अनवर समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है जिसमें छत्तीसगढ़ समेत दूसरे अन्य राज्यों में नकली शराब और नकली होलोग्राम fake hologram लगाने का आरोप है। जहां अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, एपी त्रिपाठी, अरविंद सिंह समेत 5 से 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

आपको बता दें कि अनवर ढेबर को ED की एक टीम भी गिरफ्तार करने पहुंची है अब देखना ये है कि अनवर ढेबर Anwar Dhebar को ED पूछताछ के लिए हिरासत में लेती है या फिर Lucknow STF या फिर रायपुर पुलिस, कौन पहले अनवर ढेबर को हिरासत में लेकर जाता है?

अनवर ढेबर को पकड़ने के लिए लखनऊ STF की टीम रायपुर आ चुकी है और जैसे ही रायपुर केंद्रीय जेल से बाहर आते ही लखनऊ STF पुलिस अपने साथ लेकर जा सकती है। अनवर ढेबर के खिलाफ शराब घोटाले मामले के बाद नोएडा में नकली होलोग्राम बनाने को लेकर FIR दर्ज किया है। जिसको लेकर Lucknow STF की टीम पहले भी रायपुर आ चुकी है और रायपुर कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट production warrant की अर्जी लगाकर अनवर ढेबर को लखनऊ लेकर जाने की मांग की थी। मगर रायपुर कोर्ट में पहले से ही 2 हज़ार करोड़ के शराब घोटाले का मामला चल रहा था जिसके चलते कोर्ट ने उस वक़्त अनवर ढेबर को लेकर जाने की अनुमति नहीं दी थी।

आज अनवर ढेबर को हाईकोर्ट ने इलाज के लिए जमानत दिया था जिसके बाद आज Lucknow STF अनवर ढेबर को अपने साथ लेकर जा सकती है। अनवर ढेबर के परिजनों ने रायपुर केंद्रीय जेल के बाहर रामकृष्ण अस्पताल से एम्बुलेंस लाया गया है जिसमें अनवर ढेबर को लेटाकर तत्काल अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। लेकिन यूपी पुलिस ने एम्बुलेंस को रोक दिया है। वही रायपुर जेल के बाहर भारी आक्रोशित माहौल बना हुआ है। कई कांग्रेसी समर्थक यूपी पुलिस के साथ झूमा-झटकी करते नज़र आ रहे है। वही यूपी पुलिस अनवर ढेबर के पीछे-पीछे जा रही है। अनवर ढेबर का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उन्हें तत्काल रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है