कार्य करवाने के एवज में पैसों की मांग, सरकारी कर्मचारी की सेवा समाप्त
रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग,रायपुर में कलेक्टर दर पर पदस्थ भृत्य (मंत्रालय में अटैच) चन्द्रदीप टंडन को पद से हटा दिया गया है. विदित हो कि उक्त भृत्य द्वारा मोबाईल के माध्यम से मैदानी क्षेत्र के कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारियों से कार्य करवाने के एवज में पैसों की मांग की जाने की शिकायत शासन को प्राप्त हुई थी. जाँच उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, छत्तीसगढ़ द्वारा भृत की सेवा समाप्त कर दी गई.