विधायक पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, नारेबाजी कर जताया विरोध

विधायक पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, नारेबाजी कर जताया विरोध

धमतरी। कोलियारी से जोरातराई तक करीब 33 किमी सडक़ जर्जर है। 20 साल से मरम्मत कराने लड़ रहे, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया। बीते 10 साल से सडक़ संघर्ष समिति सडक़ की लड़ाई लड़ रहे है। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को कोलियारी चौक में चक्काजाम किया। शासन-प्रशासन के साथ क्षेत्रीय विधायक रंजना साहू के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। लोगों में विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी कर विरोध जताया। यदि सडक़ नहीं बनी, तो 23 गांव के करीब 50 हजार मतदाता विधानसभा चुनाव भी प्रभावित करेंगे, क्योंकि आगामी वर्ष चुनावी साल होगा। कोलियारी से जोरातराई तक इस सडक़ पर बसे गांव के लोगों को धैर्य अब टूट गई है। सडक़ संघर्ष समिति बनाकर आँदोलन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी मोहित पटेल, गौकरण साहू, राधेश्याम पटेल, अनिरुद्ध साहू ने कहा कि राजनीतिक संरक्षण में दिन-रात महानदी से अवैध रूप से रेत खनन और परिवहन के चलते यह सडक़ जर्जर हो गई है। आए दिन सडक़ हादसे में लोग चोटिल हो रहे हैं। इसलिए आर-पार की लड़ाई लड़ रहे है। मांग पूरी होते तक प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक रंजना साहू ध्यान नहीं दे रहे है। चुनाव में वोट मांगकर जीत हासिल किया, लेकिन जनता के काम कराने की बारी आई, तो मुंह मोड़ लिया। लगातार विधायक की उपेक्षा जारी है।